उत्तरी भारत में बड़े सम्राज्य हर्ष की मृत्यु के पश्चात लूटने लगे जालंधर त्रिगर्त का विशाल गणराज्य जालंधर और त्रिगर्त में बंट गया त्रिगर्त आगे चलकर अनेक छोटी छोटी रियासतों में बंटा जिससे गुलेर ,जसवाँ,सिब्बा,दातापुर अधी राज्य बने। सुदूर पूर्व में कुमाऊं गढ़वाल साम्राज्य बिखरकर काली कुमाऊं, डोटी, अस्कोट आदि अनेकों ही छोटे-छोटे भागों में विभक्त हो गया इन बिखरते राज्यों के टुकड़ों पर साहसी राजपूतों ने अधिकार च माया आठवीं से बारहवीं शताब्दी तक हिमाचल की रियासतों में बड़े परिवर्तन आए एसा की तीसरी शताब्दी तक हिमाचल के इस भूखंड में औदुंबरो , कुल्लूतो और कुलीनदो के जनपद थे उत्तर पश्चिम से आए कुषाणों ने कश्मीर से लेकर बनारस तक और मालवा से लेकर सिनकयान तक अधिकार जमा लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment