ज़िला कुल्लू की पायल ठाकुर जी टीवी शो - लिटिल चैम्प(सा रे गा मा) में

ज़िला कुल्लू की पायल ठाकुर ने जी टीवी के शो - लिटिल चैम्प(सा रे गा मा) के ऑडिशन में दर्शकों का दिल जीत लिया है साथ ही पायल दूसरे राउंड में पहुंच गई है।
पायल देख नहीं सकती लेकिन उसने अपनी आवाज और माता-पिता की मेहनत से वो मुकाम हासिल किया है जहाँ पहुँचना हर बच्चे का सपना होता है।
हिमाचल की बेटी को हमारा सलाम।
वीडियो देखिये और शेयर कीजिये ताकि हर बच्चे को प्रेरणा मिले आगे बढ़ने की।
बेटी बचाओ ।

No comments:

Post a Comment